IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 19 Of 35

Go to:

  • इसके माध्यम से बीमाकर्ता बीमाधारी को सूचित करता है कि बीमा पॉलिसी समाप्त होने वाली है। इसमें पॉलिसी समाप्ति की तिथि, प्रीमियम राशि का उल्लेख किया जाता है। नवीकरण सूचना जारी करना अनिवार्य नहीं है परन्तु बीमाधारक के साथ सतत रिश्तों और स्वस्थ व्यवहारिक दृष्टि से बीमाकर्ता नवीकरण नोटिस जारी करते हैं।
  • कटौतियाँ या एक्सेस ऐसी राशि होती है जिसे पॉलिसीधारक हरेक दावे में वहन करने के लिए सहमत होता है। बीमाकर्ता कटौती राशि से अधिक की हानि का ही भुगतान करते हैं।
  • मूल बीमा संविदा में एक अग्रणी बीमाकर्ता होता है जो बीमाधारक द्वारा प्रस्तावित जोखिम के लिए पॉलिसी जारी करता है और सहबीमाकर्ताओं के रूप में उनका अंश पॉलिसी में दिये गये क्लाज के अनुसार प्रदान किया जाता है। इस प्रकार विभिन्न बीमाकर्ताओं के बीच यह जोखिम का संयुक्त प्रतिधारण होता है।
  • पुनर्बीमा मूल बीमाकर्ता और पुनर्बीमाकर्ता के बीच एक ऐसी संविदा है जिसमें मूल बीमाकर्ता व्यवसाय का एक भाग पुनर्बीमाकर्ता को अंतरित करता है और इसके बदले में उसे कमीशन प्राप्त होता है जिसे अर्पण कमीशन कहा जाता है।
  • बीमांकन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये बीमाकर्ता तय करता है कि जोखिम को स्वीकार किया जाए या नहीं। यदि स्वीकार किया जाए तो किन शर्तों पर और प्रीमियम कितना लगाया दाए।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®