IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 20 Of 35
Go to:
वाणिज्यिक प्रतिफल बीमाकर्ता के लिए जोखिम में वृद्धि कर सकते है और प्रीमियम कम पड़ सकता है जिसके कारण अवांछनीय स्थिति पैदा हो सकती है।
जोखिम प्रबंधन रचना में निम्नलिखित तत्वों का समावेश होता है : जोखिम स्वीकार करने की इच्छा और क्षमता, बीमांकन किये जाने वाले व्यवसाय की प्रकृति, औपचारिक जोखिम मूल्यांकन प्रक्रिया के विवरण, यथेष्ट अनुमोदन प्राधिकारों का नामांकन और उसकी निश्चित सीमाएँ, बीमांकन नीतियों तथा कार्यविधियों का अनुपालन
बीमांकन के दृष्टिकोण :- बीमांकन दर्शन, बीमांकन नीति, दावा उत्पन्न होने की प्रवृत्तियों के रिपोर्टिंग प्रपत्रों का प्रयोग, दावों के उत्पन्न होने पर आवश्यक कार्रवाई की विधियाँ
दस्तावेजों में वे सभी दस्तावेज आते हैं जो संविदा के साक्ष्य तथा संविदा से संबंधित अन्य सभी दस्तावेज।
प्रस्ताव पत्र बीमाधारक और बीमाकर्ता दोनों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।