IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 22 Of 35

Go to:

  • कवरनोट एक अस्थायी दस्तावेज होता है। जब तक पूर्ण शब्दांकित पॉलिसी जारी नहीं की जाती तब तक बीमाकर्ता द्वारा प्रीमियम रसीद तथा जोखिम स्वीकार करने का प्रमाणपत्र यही होता है।
  • नवीकरण नोटिस बीमाकर्ता द्वारा बीमाधारक को पॉलिसी समाप्ति की तिथि की सूचना देने के लिए जारी किया जाता है ताकि वह नोटिस में बताए गये प्रीमियम का भुगतान कर नियत तिथि से पहले नवीकरण करा सके।
  • कटौतियॉ या एक्सेस वह राशि होती है जिसे पॉलिसीधारक किसी भी दावे में वहन करने के लिए सहमत होता है। बीमाकर्ता एक्सेस राशि से ऊपर की राशि का दावा ही अदा करता है।
  • कटौतियों के प्रकारों में प्रत्यक्ष कटौती, प्रतिशत कटौती या दोनों का संयोग शामिल हैं।
  • सहबीमा का अर्थ है - कई बीमाकर्ताओं द्वारा एक ही जोखिम को शेयर करना या बीमाधारक द्वारा जोखिम के कुछ अंश को शेयर करना।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन