IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 23 Of 35
Go to:
पुनर्बीमा करार में हानि का एक अंश, जिसे प्रतिधारण कहा जाता है, मूल बीमाकर्ता अपने पास रखता है।
पोर्टफोलियो प्रबंधन एक तकनीक और प्रक्रिया है जिसके जरिये बीमा कंपनी द्वारा बीमांकित जोखिम के प्रत्येक पोर्टफोलियो का प्रभावी प्रबंध कर बीमाकर्ता के तुलनपत्र और वित्तीय स्थायित्व का संरक्षण किया जाता है।
टॉर्ट कानून और बीमाधारक की लापरवाही से किसी को चोट लगने और दूसरे की संपत्ति को नुकसान होने के कारण दायित्व उत्पन्न हो सकता है।
कोई भी आपदा चोट, क्षति और हानि का कारण हो सकती है।
मानक पॉलिसी से यदि आपदाओं को हटाया जाता है तो प्रीमियम में छूट दी जाती है।