IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 24 Of 35
Go to:
सर्व जोखिम पॉलिसियों की एक खास विशेषता यह होती है कि आवरण क्षेत्र अपवर्जनों द्वारा तय किया जाता है जिन्हें बीमांकक द्वारा स्पष्ट करना होता है अन्यथा उन्हें हानि का सामना करना पड़ता है क्योंकि ऐसे जोखिमों को वह कवर ही नहीं करना चाहता है।
दो से अधिक बीमा आवरणों को मिलाकर जो एक पॉलिसी बनाई जाती है उसे 'पैकेज पॉलिसी' कहा जाता है।
जहाँ विषय वस्तु की कुल हानि की संभावना नहीं होती वहाँ प्रथम हानि पॉलिसी प्रयोग की जाती है।
एक मूल्यांकित अग्नि बीमा पॉलिसी मूल्यांकन प्रमाणपत्र के अधीन होती है जिसे बीमाकर्ताओं द्वारा स्वीकार किया जाता है।
पुनर्बीमांकन वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से किसी पोर्टफोलियो की लाभप्रदता का प्रबंध किया जाता है और हानि उद्भासन का पता लगाने के लिए दावों की समीक्षा की जाती है ताकि आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाये जा सकें।