IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 25 Of 35
Go to:
बीमांकन लाभ या हानि वह राशि है जो बीमा कंपनी अपने व्यवसाय परिचालनों से प्राप्त करती है या खोटी है। इसमें निवेश से प्राप्त आय शामिल नहीं होती।
किसी बीमा कंपनी की लाभप्रदता को निम्न तरीके से निकाला जाता है : लाभ = प्रीमियम राशि - हानि (दावे) - उपगत खर्चे
वांछित लाभ प्राप्त नहीं कर पाने के कुछ कारणों में : विनियामक द्वारा दरों का अनुमोदन नहीं देना, प्रतियोगी बीमाकर्ताओं के मध्य दर संबंधी युद्ध, बिक्रय दल का प्रभावी न होना और सॉफ्ट बीमांकन चक्र हैं।
बीमांकन लाभप्रदता हेतु नियोजित कदम हैं : एक विकसित बीमांकन दर्शन का होना, उच्च प्रबंधन तथा एक्चुअरी द्वारा विधिवत रूप से इसका समर्थन तथा निदेशक मंडल द्वारा औपचारिक अनुमोदन देना।
अर्जित प्रीमियम पॉलिसी प्रीमियम का वह अंश है जो जोखिम अवधि के हिसाब से प्राप्त किया गया हो।