IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 26 Of 35
Go to:
हानियों की गणना उपगत हानियों के आधार पर की जाती है जैसे कि : प्रदत्त हानियाँ, अप्रदत्त किन्तु उपगत हानियों के लिए प्रारक्षित निधियों में हुए परिवर्तन और हानि संबंधी खर्चों को ध्यान में रखकर की जाती है।
बीमांकन परिचालनों की लाभप्रदता को मापने के लिए बीमाकर्ताओं द्वारा प्रयुक्त सामान्य अनुपात हैं : हानि अनुपात, व्यय अनुपात और संयुक्त अनुपात
दावों और दावा निर्धारणों की सावधानीपूर्वक जाँच करने से हानि अनुपात को कम किया जा सकता है।
जब भी अस्वीकार्य हानि अनुपात उभर कर आते हों तो बीमांकन नीतियों तथा दिशानिर्देशों के अनुपालन का बीमांकन अंकेक्षण करना आवश्यक है।
जिन क्षेत्रों में प्रतिकूल परिणाम दिखायी दे सकते हैं उनमें शामिल हैं : दरांकन, बीमांकन, पॉलिसी शब्दावली, प्रारक्षित निधियाँ, दावा प्रक्रिया, उच्च उद्भासन, उच्च खर्चे।