IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 26 Of 35

Go to:

  • हानियों की गणना उपगत हानियों के आधार पर की जाती है जैसे कि : प्रदत्त हानियाँ, अप्रदत्त किन्तु उपगत हानियों के लिए प्रारक्षित निधियों में हुए परिवर्तन और हानि संबंधी खर्चों को ध्यान में रखकर की जाती है।
  • बीमांकन परिचालनों की लाभप्रदता को मापने के लिए बीमाकर्ताओं द्वारा प्रयुक्त सामान्य अनुपात हैं : हानि अनुपात, व्यय अनुपात और संयुक्त अनुपात
  • दावों और दावा निर्धारणों की सावधानीपूर्वक जाँच करने से हानि अनुपात को कम किया जा सकता है।
  • जब भी अस्वीकार्य हानि अनुपात उभर कर आते हों तो बीमांकन नीतियों तथा दिशानिर्देशों के अनुपालन का बीमांकन अंकेक्षण करना आवश्यक है।
  • जिन क्षेत्रों में प्रतिकूल परिणाम दिखायी दे सकते हैं उनमें शामिल हैं : दरांकन, बीमांकन, पॉलिसी शब्दावली, प्रारक्षित निधियाँ, दावा प्रक्रिया, उच्च उद्भासन, उच्च खर्चे।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®