IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 5 Of 35

Go to:

  • कुछ जोखिमों को परिचालन कार्यालय स्वीकार कर सकते हैं बशर्ते कि हानि कम करने के उपाय किये गये हों।
  • यदि बीमित रकम स्वीकृत सीमा से अधिक हो तो उसे स्वीकार करने से पहले पुनर्बीमा की व्यवस्था करना आवश्यक है। यह व्यवस्था प्रधान कार्यालय स्तर पर की जाती है।
  • साधारण बीमा पॉलिसियों का नवीकरण स्वतः नहीं होता, यह बीमाकर्ता की सहमति पर होता है तथा प्रीमियम के भुगतान करने पर किया जाता है।
  • नवीकरण विधि में : अस्वीकार्य योग्य नवीकरण, गारंटीयुक्त नवीकरण, वैकल्पिक नवीकरण शामिल हैं।
  • बीमाकर्ता नये वित्तीय वर्ष हेतु अग्रिम रूप में पुनर्बीमा कार्यक्रम बनाते हैं और इस कार्यक्रम को बीमा विनियामक तथा विकास प्राधिकरण को प्रस्तुत करते हैं।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®