IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 6 Of 35
Go to:
बीमांकन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये विषय वस्तु की बीमायोग्यता की मात्रा के अनुसार वर्गीकरण किया जाता है। यह जोखिम उद्भासन के आधार पर किया जाता है। जोखिम को स्वीकार करने और लगाये जाने वाले दर का निर्धारण भी इस प्रक्रिया का अंग है
प्रीमियम दरांकन पद्धत्ति का उद्देश्य दरों में स्थायित्व, हानि उद्भासन में परिवर्तनों हेतु दरों की प्रतिक्रियात्मकता, आकस्मिक स्थितियों हेतु व्यवस्था, बमधारी हेतु आवश्यक प्रोत्साहन का प्रस्ताव आदि है।
दरांकन सामान्य या व्यक्तिगत प्रकार के हो सकते है।
दरों का निर्माण, करने के बाद दर निर्धारकों का काम समाप्त नहीं हो जाता, समय-समय पर उनकी समीक्षा बीमाकर्ताओं या बाह्रा की जानी चाहिए।
जोखिम के लक्षणों का मूल्यांकन करते समय दरांकन योजना में निम्न दो बातों को देखा जाता है - हानि की आवृत्ति, हानि की प्रचंडता