IC14 - बीमा व्यवसाय का विनियमन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 5 Of 30

Go to:

  • भारत के बीमा संगठन में सदस्य (भारत में कार्यरत और अधिवासित सभी बीमा कंपनियां) एवं सहयोगी सदस्य (सभी बीमा कंपनियां जो भारत के बाहर स्थित हैं).
  • जीवन बीमा परिषद में सभी सदस्य एवं एसोसिएशन के सहयोगी सदस्य शामिल होते हैं जो भारत में जीवन बीमा व्यवसाय करते हैं। कार्यकारी समिति के उद्देश्यों में जीवन बीमा व्यवसाय को चलाने वाले बीमा कंपनियों को मदद, सलाह देना और सहायता शामिल है।
  • साधारण बीमा परिषद में सदस्य और सहयोगी सदस्य होते हैं जो भारत में सामान्य बीमा व्यवसाय करते हैं। कार्यकारी समिति के उद्देश्यों में सामान्य बीमा कारोबार को चलाने में बीमा कंपनियों की मदद, सलाह और सहायता शामिल है।
  • जीवन बीमा परिषद या साधारण बीमा परिषद की कार्यकारी समिति की अवधि इसकी पहली बैठक की तारीख से तीन साल है।
  • "बीमा रिपॉजिटरी" या "आईआर" का अर्थ कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित एवं पंजीकृत कंपनी या अन्य संस्था है जिसे इन दिशानिर्देशों के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा पंजीकरण का प्रमाण पत्र दिया गया है।

IC14 बीमा व्यवसाय का विनियमन

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®