IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 1 Of 24

Go to:

  • स्वास्थ्य बीमा व्यक्ति की स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न खर्चों से जुड़े वित्तीय जोखिम को खर्चों की पूलिंग के द्वारा समय के अनुसार (पूर्व - भुगतान) और लोगों के अनुसार (पूलिंग) बाँटने का एक तरीका है। - (ओईसीडी 2004)
  • स्वास्थ्य बीमा किसी व्यक्ति के अपने स्वास्थ्य में किसी भी अंतर की वजह से किये गए खर्चों के लिए बीमा करता है।
  • स्वास्थ्य बीमा अन्य सभी बीमाओं से अलग है क्योंकि बीमा कंपनी और बीमाधारक के अलावा इसमें एक तृतीय पक्ष, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता भी शामिल होता है।
  • स्वास्थ्य बीमा को सूचना की असममितता, जोखिम के चयन और नैतिक खतरे जैसे कारणों की वजह से अर्थशास्त्रियों द्वारा एक अपूर्ण बाजार माना जाता है।
  • भारत में लोगों के द्वारा अपने स्वास्थ्य पर अपनी जेब से किया जाने वाला खर्च अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है, जिसके परिणाम स्वरूप अधिक से अधिक लोग आजकल स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का विकल्प चुन रहे हैं।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2015 - MODELEXAM MODELEXAM®