Important Points for IC 22 जीवन बीमा - लेखन Exam

Page 1 Of 39

Go to:

  • मृर्त्युता का संदर्भ घातक परिणाम या मृत्यु से लिया जाता है। मृर्त्युता दर किसी एक निश्चित स्थान पर विनिर्दिष्ट / परिभाषित समयावधि, जो सामान्यतया एक वर्ष होती है, में लोगों के किसी निश्चित समूह में हुई कुल मौलों का अनुपात होती है। किसी निश्चित जनसंख्या में निश्चित समय में हुई मौतों की संख्या मृर्त्युता या मृत्यु दर कहलाती है।
  • बीमांककों द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली मृर्त्युता तालिका एक ऐसी तालिका होती है जिसमें आयु, लिंग, व्यवसाय, आदि के आधार पर मृर्त्युता दरों से संबंधित डेटा का समावेश रहता है।
  • व्यक्तियों के किसी समूह में उनकी आयु, लिंग, व्यवसाय, आदि के आधार पर जिस आवृत्ति के साथ कोई बीमारी प्रकट होती है, उसे रुग्णता दर कहा जाता है।
  • रुग्णता जोखिम तब उत्पन्न होता है जब किसी एक व्यक्ति के बीमार पड़ने या किसी प्रतिकूल चिकित्सा स्थिति से ग्रसित हो जाने की उच्च संभावना होती है।
  • यदि बीमा कंपनियां किसी व्यक्ति से सम्बद्ध जोखिम को न्यून और मानक प्रीमियम दरों पर बीमायोग्य समझती हों तो तब उसे मानक जोखिम कहा जाता है।

जीवन बीमा - लेखन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®