Important Points for IC 22 जीवन बीमा - लेखन Exam

Page 22 Of 39

Go to:

  • सीबीसी कराये जाने के दौरान पॉलीसाइथेमिया, मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा, सामान्य से उच्च मात्रा में पाया जाता है।
  • ल्यूकेमिया ग्रीक भाषा के शब्द "ल्यूकोस" से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है "श्वेत रक्त।"
  • मानव शरीर में पाया जाने वाला स्नायु तंत्र आंतरिक और बाह्रा स्थितियों में स्वैच्छिक या अनैच्छिक तरीके से होने वाले परिवर्तनों की पहचान करता है, व्याख्या कराता है और अपनी प्रतिक्रिया दर्शाता है।
  • स्नायु तंत्र के दो प्रमुख घटक हैं : केन्द्रीय स्नायु तंत्र (सीएनएस) और, परिधीय स्नायु तंत्र (पीएनएस)
  • केन्द्रीय स्नायु तंत्र में मस्तिष्क तथा रीड़ की हड्डी का समावेश है। इसका मुख्य कार्य शरीर के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करते हुए तद्नुसार अनुदेश देना है।

जीवन बीमा - लेखन

MODELEXAM MODELEXAM®