अतिरिक्त मृर्त्युता दरों का आकलन कर लेने के बाद बीमांकनकर्ता जोखिम का मानक, अवमानक या अति अवमानक के तौर पर वर्गीकरण करता है। जोखिम के स्तर को देखते हुए बीमांकनकर्ता उस जोखिम को स्वीकार, स्थगित / आस्थगित या अस्वीकार कर सकता है।
राइडर वे वैकल्पिक अतिरिक्त आवरण तथा लाभ होते हैं जो मूल जीवन बीमा पॉलिसियों के साथ-साथ दिये जाते हैं ताकि पॉलिसीधारकों को देय लाभों में बढ़ोतरी हो सके।
पॉलिसी का पूर्व-तिथि अंकन बीमाधारक को दिया जाने वाला एक विकल्प होता है ताकि वह अपनी कम आयु का लाभ उठा सके। यह कुछ शर्तों के अध्यधीन होता है।
चिकित्सा बीमांकन का संदर्भ उस बीमांकन प्रिक्रिया से लिया जाता है जिसके अंतर्गत बीमांकनकर्ता संभाव्य बीमाधारक की बीमापूर्व चिकित्सा जांच करवाते हुए उसके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इकट्ठा करते हैं ताकि उसके बीमा प्रस्ताव को स्वीकारने या अस्वीकार करने या बीमाधारक को दिये जाने वाले बीमा आवरण की राशि के बारे में निर्णय लिया जा सके।
गैर-चिकित्सकीय बीमांकन या किसी भी प्रकार का चिकित्सा प्रमाण मांगे बिना किया जाने वाला वह बीमांकन होता है जहां बीमा कंपनियां मात्र प्रस्ताव पत्र में दी गयी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के आधार पर संभाव्य बीमाधारक को बीमा आवरण देती हैं।