गैर-चिकित्सकीय / चिकित्सकीय ग्रिड सामान्यतया आयु, बीमाकृत राशि तथा उत्पाद से संबंधित हैं।
जोखिमाधीन चिकित्सा राशि का संदर्भ किसी पॉलिसी विशेष के अंतर्गत जोखिम के उस कुल अंकित मूल्य या बीमाकृत राशि से लिया जाता है जो चिकित्सा परीक्षण अभिनिश्चित करने हेतु प्रस्तावित जीवन बीमाधारक को बीमा पूर्व चिकित्सा जांच के तौर पर करने होते हैं।
जोखिमाधीन चिकित्सा राशि में बीमाकर्ता के पास से ली गयी सभी बीमा पॉलिसियों की कुल बीमाकृत राशियां + बीमाकर्ता से लिए गये राइडरों (एडीबी, डब्ल्यूओपी राइडरों को छोड़कर के बारे में भी विचार किया जाता है।
जोखिमाधीन चिकित्सा राशि में "प्रीमियम छूट लाभ राइडर" तथा "दुर्घटना लाभ राइडर" की बीमाकृत राशियों का समावेश नहीं होता।
एमएसएआर की गणना करते समय केवल उन्हीं बीमा पॉलिसियों के बारे में विचार किया जाता है जो उस बीमा कंपनी द्वारा जारी की गयी होती हैं जिसके पास आवेदनकर्ता फिलहाल बीमा हेतु आवेदन कर रहा है।