एमएसएआर में अन्य बीमा कंपनियों के साथ कराई गयी बीमा राशि का समावेश नहीं होता जो पूर्ववर्ती 24 महीनों में ली गयी हैं किंतु इसमें विद्यमान प्रस्ताव या आवेदन का समावेश रहता है।
संभाव्य बीमाधारक द्वारा की जाने वाली चिकित्सा परीक्षणों की आवश्यकता परिकलित जोखिमाधीन चिकित्सा राशि पर आधारित होती है।
यह नोट किया जाना चाहिए कि समाप्त पॉलिसियों के पुनरुज्जीवन के दौरान भी बीमांकन (व्यक्तियों का आकलन, चयन तथा वर्गीकरण) किया जाता है जो कि किसी कंपनी के दस्तावेजीकृत पुनरुज्जीवन मापदंडों के अनुसार उस समय लागू विशिष्ट नियमों पर आधारित होता है।
आवेदक को कुल कितनी राशि के लिए आवरित किया जाना है, इसके लिए किये जाने वाली वित्तीय बीमांकन हेतु जोखिमाधीन वित्तीय राशि का प्रयोग किया जाता है और इसके अंतर्गत कुल विद्यमान एवं अन्य बीमा कंपनियों के साथ प्रस्तावित बीमाकृत राशि का समावेश रहता है तथा यह केवल उन कंपनियों तक ही सीमित नहीं है जहां ग्राहक फिलहाल आवेदन कर रहा है, बल्कि इसमें उन पॉलिसियों की बीमाकृत राशियां भी शामिल रहती हैं जो समाप्त होने जा रही हैं व सभी बीमाकर्ताओं के पास पुनरुज्जीवन हेतु पात्र अवधि की परिधि में आती हैं। आवेदक की वित्तीय पात्रता का आकलन करने के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
बीमांककों और वरिष्ठ प्रबंधन टीम द्वारा पूर्वनिर्धारित जोखिम की अधिकता एवं ऊपर सीमा किसी बीमा कंपनी के "बीमांकन दर्शन" का निर्धारण करती हैं। बीमांकन दर्शन में पॉलिसी बेचने के समय से लेकर पॉलिसी जारी किये जाने और उससे भी आगे के लिए सभी सम्बद्ध जोखिम समाहित होते हैं क्योंकि इनमें से प्रत्येक जोखिम का जोखिम आकलन प्रक्रिया पर कोई न कोई प्रभाव पड़ता ही है।