IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 52 Of 67

Go to:

  • (h) "कॉर्पोरेट एजेंट (सामान्य)" का अर्थ है एक कॉर्पोरेट एजेंट जो इन विनियमों में निर्दिष्ट नियमों के अतर्गत सामान्य बीमा कंपनियों के लिए बीमा व्यवसाय की मांग एवम सेवा प्रदान करने के लिए प्राधिकरण द्वारा जारी पंजीकरण का वैध प्रमाण पत्र रखता है।
  • (i) "कॉर्पोरेट एजेंट (स्वास्थ्य)" का अर्थ एक कॉर्पोरेट एजेंट है जिसके पास इन विनियमों के अंतर्गत निर्दिष्ट स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं की मांग एवं सेवा प्रदान करने हेतु पंजीकरण का एक वैध प्रमाणपत्र है। कॉर्पोरेट एजेंट (संयुक्त) का तात्पर्य एक कॉर्पोरेट एजेंट जिसके पास जीवन बीमाकर्ता, सामान्य बीमा कर्ता अथवा दो के संयोजन अथवा तीनों के लिए जैसा कि क्लॉज (f) में उल्लिखित किसी भी दो या तीन की बीमा मांग अथवा सेवा प्रदान करने हेतु पंजीकरण का वैध प्रमाण पत्र है क्लॉज (b) में निर्दिष्ट आवेदक का तात्पर्य है :
  • (i) कंपनी जो कंपनी अधिनियम, 2013 (2013 का 18) के अंतर्गत (1938 का 4), समय - समय पर संशोधित, अथवा इसके किसी कानून के अंतर्गत अथवा पूर्व लागू कंपनी अधिनियम कानून के अंतर्गत गठित एक कंपनी अथवा, (ii) सीमित देयता भागीदारी अधिनियम 2008 के अंतर्गत गठित एवम पंजीकृत सीमित देयता भागीदारी फर्म अथवा, (iii)सहकारी समिति अधिनियम, 1912 या सहकारी समितियों के पंजीकरण के लिए किसी भी कानून के अंतर्गत पंजीकृत एक सहकारी समिति अथवा, (iv) अधिनियम की धारा 2 के खंड (4 ए) में परिभाषित एक बैंकिंग कंपनी अथवा
  • (v) बैंकिंग कंपनी अधिनियम, 1949 (1949 का एल 0) या उपधारा (एल) के अंतर्गत परिभाषित समतुल्य एक नया बैंक; (vi) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 की धारा 3 के अंतर्गत स्थापित एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) : या धारा 5 के, (vii) सहकारी समिति अधिनियम, 1912 या भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के अंतर्गत एक गैर-सरकारी संगठन या एक माइक्रो लेंडिंग वित्त संगठन शामिल है; (viii) अथवा प्राधिकरण द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए मान्यता दी जा सकती है।
  • वितरण के कार्य के लिए अन्य प्रकारों का उल्लेख किया जा सकता है, डेटाबेस साझा करने के लिए रेफरल व्यवस्थाएं हैं, आईआरडीएआई (बीमा उत्पादों के वितरण के लिए डेटाबेस साझा करना) विनियम, आईआरडीएआई विनियम (माइक्रो-बीमा) 2015 के अंतर्गत माइक्रो चैनल की स्थापना; समूह योजना चैनल एवं प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंकों की शाखाओं द्वारा बीमा अर्जित करना।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®