IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 53 Of 67

Go to:

  • आईआरडीएआई ने थर्ड पार्टी प्रशासकों (टीपीए) की शुरुआत की है। टीपीए शेपर पूंजी वाली एक कंपनी है, जो स्वास्थ्य सेवाओं के मुख्य उद्देश्य के साथ कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत है एवं आईआरडीएआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त एवं प्राधिकरण द्वारा जारी आचार संहिता के अंतर्गत कड़ाई से विनियमित है। यह बीमाकर्ताओं द्वारा लिखित समझौते के अंतर्गत अंडरराइटिंग से पूर्व चिकित्सा परीक्षण एवं दावों के निपटारे में सहायता करने के लिए भी है।
  • एक एजेंट एक व्यक्ति है जो किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कोई कार्य करने के लिए नियोजित होता है अथवा तीसरे व्यक्तियों के साथ व्यवहार में दूसरे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है।
  • एक प्रिंसिपल वह व्यक्ति होता है जो एजेंट के लिए उसके लिए कोई कार्य करने के लिए नियोजित करता है या तीसरे व्यक्तियों के साथ व्यवहार में उसका प्रतिनिधित्व करता है।
  • अधिनियम की धारा 183 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति उस पर लागू कानून के अनुसार वयस्क है एवं स्वस्थ मन का है, वह एजेंट को नियोजित कर सकता है।
  • बीमा एजेंट व्यक्ति, बैंक, कंपनी, फर्म, पंचायत, अनुमोदित क्रेडिट सोसाइटी आदि हो सकते हैं।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®