IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 54 Of 67

Go to:

  • धारा 42 में लाइसेंस जारी करने एवं अयोग्यता जो किसी व्यक्ति को लाइसेंस के लिए अपात्र करती है, की प्रक्रिया, निर्धारित की गयी है।
  • आईआरडीए को दी गई शक्तियों के प्रयोग में, एजेंटों से संबंधित जारी कुछ नियमों में शामिल हैं : बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (बीमा एजेंटों का लाइसेंस) विनियम, 2000 - बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (कॉर्पोरेट एजेंटों का लाइसेंसिंग) विनियम, 2002 - बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (बीमा ब्रोकर) विनियम, 2002
  • एजेंट के कुछ कर्तव्यों में प्रीमियम एकत्र करना, प्रिंसिपल को हानि से बचाना, फॉर्म भरने में अशिक्षित प्रस्तावकों की सहायता करना शामिल है।
  • एजेंट को कौशल के साथ एवं उचित कर्मठता के साथ कार्य करना है, उचित खातों को प्रस्तुत करना है एवं प्रिंसिपल को लाभ / हानि के लिए उत्तरदायी है।
  • बीमा अधिनियम की धारा 40 ए, बीमा कंपनियां द्वारा एजेंटों को कमीशन देने पर होने वाले व्यय को सीमित करती है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®