IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 55 Of 67

Go to:

  • धारा 41 देय कमीशन या पॉलिसी में दिखाए गए प्रीमियम पर किसी भी छूट को देने या प्राप्त करने पर रोक लगाती है।
  • एक एजेंसी समाप्त की जा सकती है - प्रिंसिपल द्वारा प्राधिकार को रद्द करना, एजेंट द्वारा एजेंसी के व्यवसाय को त्यागना, एजेंसी व्यवसाय का पूर्ण होना, प्रिंसिपल या एजेंट की मृत्यु हो गयी है अथवा पागल हो गए हैं अथवा, प्रिंसिपल द्वारा दिवालिया देनदारों की राहत के लिए लागू होने वाले किसी भी अधिनियम के प्रावधानों के तहत उसे एक दिवालिया घोषित किया जा रहा है।
  • बीमा अधिनियम की धारा 44 कुछ शर्तों के अधीन एजेंसी की समाप्ति पर नवीकरण कमीशन के निरंतर भुगतान की व्यवस्था प्रदान करती है।
  • एक समुदाय के सदस्य के रूप में, किसी भी व्यक्ति के लिए नागरिकता में कर्तव्य, विशेषाधिकार एवं अधिकार निहित होते है। जिन शर्तों पर नागरिकता प्राप्त की जाती है वे कानून द्वारा नियंत्रित होती हैं।
  • भारत में निवासरत व्यक्ति का तात्पर्य है : 1) एक व्यक्ति जो पूर्व वित्तीय वर्ष के दौरान 182 दिवस से अधिक रहा हो लेकिन इसमें निम्न शामिल नहीं है -- a) एक व्यक्ति जो भारत से बाहर गया है अथवा जो निम्न किसी कारण से भारत के बाहर रहता है - भारत के बाहर नियोजन हेतु अथवा, भारत के बाहर एक व्यवसाय या कर्तव्य हेतु, किसी अन्य उद्देश्य के लिए, ऐसी परिस्थितियों में जिससे यह दर्शाया गया है कि वह अनुश्चित कालावधि के लिए भारत के बाहर रहेगा।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®