IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 56 Of 67
Go to:
b) एक व्यक्ति जो भारत में आया है अथवा अन्य किसी भी कारण से अन्यथा रहता है - भारत में नियोजन हेतु अथवा, भारत में व्यवसाय या कर्तव्य करने हेतु अथवा, किसी अन्य उद्देश्य के लिए, ऐसी परिस्थितियों में जिससे यह दर्शाया गया है कि वह अनिश्चित कालावधी के लिए भारत के बाहर रहेगा।
2) कोई व्यक्ति अथवा भारत में पंजीकृत या गठित निगमित निकाय। 3) भारत के बाहर निवासी व्यक्ति के स्वामित्व या उसके द्वारा नियंत्रित भारत में कार्यालय, शाखा या एजेंसी, 4) भारत के निवासी व्यक्ति द्वारा भारत के बाहर स्वामित्व या उसके द्वारा नियंत्रित एक शाखा कार्यालय या एजेंसी है।
"भारत से बाहर निवासरत व्यक्ति" का तात्पर्य है एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में निवास नही करता है। "विदेशी मुद्रा" का तात्पर्य भारतीय मुद्रा के अलावा कोई मुद्रा है। "भारतीय मूल का व्यक्ति" का तात्पर्य बांग्लादेश एवं पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश का नागरिक, यदि - a) उसके पास कभी भारतीय पासपोर्ट था; अथवा, b) वह या उसके माता-पिता अथवा दावा-दादी भारतीय संविधान अथवा नागरिकता अधिनियम, 1955 के आधार पर भारतीय नागरिक थे।, c) व्यक्ति भारतीय नागरिक का जीवन साथी अथवा उप-धारा (ए) या (बी) में निर्दिष्ट व्यक्ति है।
नागरिकता किसी व्यक्ति को कर्तव्यों के साथ अधिकार एवं विशेषाधिकार निहित करती है।
आम तौर पर, एक व्यक्ति के अधिवास का मतलब वह स्थान है जहां उसका स्थायी घर है।