IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 57 Of 67

Go to:

  • वैधानिक प्रावधानों के अधीन विवाह, उत्तराधिकार, दत्तक लेने जैसे व्यक्ति के व्यक्तिगत अधिकारों को निर्धारित करने में अधिवास अक्सर महत्वपूर्ण होता है।
  • भारत के संविधान के अनुच्छेद 5 के अंतर्गत, प्रत्येक व्यक्ति, जिसका भारत के राज्य-क्षेत्र में अधिवास था एवं - जो भारत के राज्य-क्षेत्र में पैदा हुआ था अथवा, उसके माता-पिता में से कोई भी भारत के राज्य-क्षेत्र में पैदा हुआ था अथवा, जो भारत के राज्य-क्षेत्र में सामान्यतया इस तरह के प्रारंभ से पूर्व पांच बर्ष से कम निवासी ना रहा हो, भारत का नागरिक होगा
  • सभी नागरिक एक विशेष राष्ट्र के देशवासी राष्ट्र के नागरिक नहीं हो सकते हैं।
  • फेमा, 1999 की धारा 6(3) नियमों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक को विदेशी प्रतिभूतियों को हस्तांतरित एवं जारी करने की शक्तियों को प्रतिबंधित, निषेध अथवा विनियमित करने का अधिकार है।
  • विदेशी मुद्रा विनियमों के ज्ञापन में विदेशी मुद्रा नियंत्रण विनियम बताए गए हैं जैसे रुपए में जीवन बीमा पॉलिसी जारी करने एवं गैर-निवासियों को विदेशी मुद्रा, प्रीमियम की वसूली, दावों का निपटान, विदेशों में विदेशी मुद्रा खातों के संचालन एवं रख-रखाव, पुनर्बीमा, विदेश में अधिशेष मुद्रा भंडार का निवेश एवं सम्बद्ध मामले।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®