IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 59 Of 67

Go to:

  • एलआईसी अधिनियम 1956, 1 जुलाई 1956 को लागू हुआ एवं भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई।
  • एलआईसी का गठन 154 भारतीय जीवन बीमा कंपनियों, 16 गैर-भारतीय जीवन बीमा कंपनियों एवं 75 प्रोविडेंट सोसाइटी के विलय से हुआ था।
  • एलआईसी की पूंजी 5 करोड़ रूपये थी जिसे बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • अधिनियम की धारा 6, एलआईसी को जीवन बीमा व्यवसाय के समुदाय के सर्वोत्तम लाभ के लिए विभिन्न शक्तियां प्रदान करती है।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम प्रत्येक वर्ष अपनी देनदारियों का एक्च्यूरियल मूल्यांकन करवाता है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®