IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 63 Of 67

Go to:

  • बीमा कंपनी अधिनियम, 1982 बीमा व्यवसाय को वर्गीकृत करता है : दीर्घकालिक व्यापार एवं सामान्य व्यवसाय।
  • ब्रिटेन में कोई भी बीमा व्यवसाय केवल राज्य सचिव के प्राधिकार के साथ किया जा सकता है।
  • नियमों के अनुसार लेखा के विभिन्न विवरण राज्य सचिव के साथ जमा किए जाते हैं एवं उन्हें शेयरधारकों एवं पॉलिसीधारकों को भेजा जाता है।
  • प्रत्येक बीमा कंपनी को साल्वेंसी मार्जिन बनाए रखने की आवश्यकता होती है।
  • अधिनियम के अंतर्गत, राज्य सचिव को हस्तक्षेप की विस्तृत शक्तियां प्रदान की गई हैं।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®