IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 64 Of 67

Go to:

  • वित्तीय सेवा अधिनियम 1987 में आंशिक रूप से संचालित था एवं यह 1988 में पूरी तरह से परिचालित हो गया।
  • वित्तीय सेवा अधिनियम मुख्य रूप से निवेशक संरक्षण हेतु सभी प्रकार के निवेश व्यवसाय के निनियमन के लिए एक एकीकृत ढांचा प्रदान करता है।
  • बीमा कंपनी अधिनियम, 1982 एवं वित्तीय सेवा अधिनियम, 1986 के अंतर्गत वित्तीय सेवा न्यायाधिकरण के अधिकार क्षेत्र में प्राधिकार देने से इंकार करने, प्राधिकार का आहरण, प्राधिकार की हानि, हस्तक्षेप की कुछ शक्तियों का प्रयोग इत्यादि के विरुद्ध अपील शामिल है।
  • यूएस में बीमा अनुबंध निव्वा, संयोगात्मक अनुबंध, क्षतिपूर्ति अनुबंध, सार्वजनिक हित को प्रभावित करने वाले अनुबंध, परम सदभाव की आवश्यकता होने वाले व्यक्तिगत अनुबंध होते हैं।
  • एचएलवी एक व्यक्ति की भविष्य के अर्जन का वर्तमान मूल्य है।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®