IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 65 Of 67

Go to:

  • एक अधित्याग एक ज्ञात अधिकार की स्वैच्छिक छूट है।
  • विबन्धन एक थोपा गया दायित्व है। विबन्धन किसी को उसके पूर्व आचरण के कारण एक दावे पर अधिकार करने से रोकता है।
  • रोम सम्मेलन का उद्देश्य सम्पूर्ण ईईसी में संविदात्मक दायित्वों के लिए समान कानून नियमों स्थापित करना है।
  • भारत में जीवन बीमा व्यवसाय मुख्य रूप से बीमा अधिनियम, 1938, बीमा नियम, 1939, एलआईसी अधिनियम, 1956 एवं एलआईसी विनियम, 1956 के प्रावधानों द्वारा विनियमित किया गया था।
  • मल्होत्रा समिति की रिपोर्ट जमा करने के बाद, 1999 में आईआरडीए की स्थापना हुई थी।

IC 24 जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®