IC24 - जीवन बीमा का वैधानिक पक्ष परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 65 Of 67
Go to:
एक अधित्याग एक ज्ञात अधिकार की स्वैच्छिक छूट है।
विबन्धन एक थोपा गया दायित्व है। विबन्धन किसी को उसके पूर्व आचरण के कारण एक दावे पर अधिकार करने से रोकता है।
रोम सम्मेलन का उद्देश्य सम्पूर्ण ईईसी में संविदात्मक दायित्वों के लिए समान कानून नियमों स्थापित करना है।
भारत में जीवन बीमा व्यवसाय मुख्य रूप से बीमा अधिनियम, 1938, बीमा नियम, 1939, एलआईसी अधिनियम, 1956 एवं एलआईसी विनियम, 1956 के प्रावधानों द्वारा विनियमित किया गया था।
मल्होत्रा समिति की रिपोर्ट जमा करने के बाद, 1999 में आईआरडीए की स्थापना हुई थी।