IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 15 Of 41

Go to:

  • बीमा कंपनियों को बीमा अनुबंधों, लिक्विडिटी, पॉलिसी और बाजार के परिवेश आदि से संबंधित विभिन्न प्रकार के जोखिमों को प्रबंधित करना होता है।
  • स्वास्थ्य बीमा में लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए स्वास्थ्य बीमा विनियम आवश्यक हैं।
  • नियामक संरचना में नियामक प्राधिकरण, लाइसेंसिंग एवं पंजीकरण प्रणाली, मूल्य नियंत्रण के साथ - साथ वित्तीय एवं उत्पाद संबंधी विनियम शामिल हैं।
  • नियामक बीमा कंपनी के आचरण को विनियमित करने के प्रयोजन से ऑफ - साइट और ऑन - साइट निगरानी की उपयोग करता है।
  • भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करने, शिकायतों का समाधान करने और स्वास्थ्य बीमा बाजार को मानकीकृत करने के लिए कई उपाय लेकर आया है।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®