IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 32 Of 41
Go to:
संख्यात्मक रेटिंग विधि, जोखिमअंकन में अपनाई जाने वाली एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें जोखिम के प्रत्येक घटक पर संख्यात्मक या प्रतिशत आकलन किया जाता है।
जोखिमअंकन की प्रक्रिया को पूर्ण माना जाता है जब प्राप्त जानकारी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाता है और उचित जोखिम श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है।
सामुहिक बीमासुरक्षा की संरचना मुख्य रूप से औसत के कानून के आधार पर की जाती है, जिसका अर्थ यह है कि जब एक समरूप समूह के सभी सदस्यों को सामुहिक स्वास्थ्य बीमासुरक्षा पॉलिसी के तहत सुरक्षा दी जाती है, कवर होते हैं, तो समूह का गठन करने वाले व्यक्ति बीमाकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल चयन नहीं कर सकते हैं।
स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी बीमा कंपनी और बीमाधारक के बीच एक अनुबंध है।
बीमा अनुबंध ‘परम सद्भाव पर आधारित होते हैं जबकि अन्य सभी अनुबंध सामान्यतः ‘क्रेता सावधान' (खरीदार सावधान रहें