IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 33 Of 41

Go to:

  • किसी भी स्वास्थ्य बीमा के प्रस्ताव फ़ॉर्म को मुख्यतः दो भागों में बांटा जाता है: आवेदक का विवरण और आवेदक द्वारा अपनी स्वास्थ्य स्थिति की स्वयं घोषणा ।
  • अस्पताल में भर्ती होने के क्षतिपूर्ति प्लान सामान्यतः अस्पताल के खर्चों और विशेषज्ञ की फीस की प्रतिपूर्ति करते हैं।
  • लागत साझा करने के प्रावधानों जैसे उप-सीमाओं, सह-भुगतानों और कटौतियों को बीमा कंपनियों द्वारा नैतिक खतरे को कम करने और बीमा कंपनी की समग्र लागतों को घटाने के लिए लाया गया है।
  • एक गंभीर बीमारी पॉलिसी एकमुश्त राशि प्रदान करके व्यक्ति पर से वित्तीय दबाव को कम करती है और यह स्टैंड अलोन उत्पाद के रूप में और जीवन बीमा पॉलिसी के एक राइडर के रूप में उपलब्ध है।
  • अपंगता लाभ योजनाएं जिन्हें आय सुरक्षा योजना (इनकम प्रोटेक्शन प्लान - आईपी

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®