IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 40 Of 41

Go to:

  • धोखाधड़ी का वर्गीकरण निम्नानुसार किया जाता है :1. आंतरिक एवं बाह्य 2. सख्त एवं नरम 3. प्रदाता एवं उपभोक्ता
  • मोटर और स्वास्थ्य बीमासुरक्षा में बीमासुरक्षा संबंधी धोखाधड़ी का बहुत अधिक खतरा होता है। स्वास्थ्य बीमासुरक्षा धोखाधड़ी में, धोखाधड़ी को व्यवस्थित करने के लिए प्रायः कई हितधारकों के सहयोग की आवश्यकता होती है।
  • पुनर्बीमासुरक्षा, जोखिम अंतरण की एक प्रक्रिया होती है । यह, बीमाकर्ताओं की बीमासुरक्षा होती है।
  • पुनर्बीमासुरक्षा अनुबंध, मूलभूत बीमासुरक्षा अनुबंध के आनुपातिक होने की स्थिति में उसे कोटा शेयर पुनर्बीमासुरक्षा कहा जाता है।
  • अधिशेष शेयर पुनर्बीमासुरक्षा, आनुपातिक पुनर्बीमासुरक्षा का एक रूप होता है जो कि कोटा शेयर के समान शेयर के आधार पर सौंपे गए अधिशेष बीमासुरक्षा दायित्व की सीमा तक हानि के विरुद्ध सौंपने वाली कंपनी को क्षतिपूर्ति प्रदान करता है।

IC 27 स्वास्थ्य बीमा

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®