IC27 - स्वास्थ्य बीमा परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 41 Of 41
Go to:
हानि की अधिकता की पुनर्बीमासुरक्षा, पुनर्बीमासुरक्षा का एक ऐसा रूप होता है जो सौंपने वाली कंपनी को, हानि के उस हिस्से की क्षतिपूर्ति प्रदान करता है जो उसके स्वयं के प्रतिधारण से अधिक होती है।
पुनर्बीमासुरक्षा की संरचनाओं की उपयोगिता : 1.सामान्यतया, निम्न गंभीरता एवं निम्न बारंबारता की दावों की पुनर्बीमासुरक्षा नहीं कराई जाती है 2. मध्यम से उच्च गंभीरता एवं निम्न बारंबारता की दावों की पुनर्बीमासुरक्षा कराई जा सकती है। 3.उच्च बारंबारता एवं उच्च गंभीरता की दावों की पुनर्बीमासुरक्षा सामान्यतया कराई जाती है। iv. उच्च बारंबारता परंतु निम्न गंभीरता के दावे सामान्यतया ऐसे कारोबार कीपुनर्बीमासुरक्षा, पोर्टफोलियो के स्तर पर ही की जाती है।
स्वास्थ्य बीमासुरक्षा की उत्पाद रेखाएं : 1.स्वास्थ्य बीमासुरक्षा की क्षतिपूर्ति 2.गंभीर रोग बीमासुरक्षा 3.निश्चित लाभ की सुरक्षा
भारतीय बाजार में, स्वास्थ्य बीमासुरक्षा उत्पाद की बिक्री, गैर-जीवन कंपनियों द्वारा ही की जातीथीतथा जीवन बीमाकर्ताओं जैसे एकल स्वास्थ्य बीमासुरक्षा (एसएएचआई)
पुनर्बीमाकर्ताओं द्वारा समर्थित कुछ विशिष्ट उत्पादः1.नियोक्ताओं की हानि रोकथाम 2. सफेद लेबलिंग 3.सामाजिक पुनर्बीमासुरक्षा