आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स
Page 7 Of 44
Go to:
प्रस्ताव प्रपत्र - जिसके माध्यम बीमा धारक इन बातों की जानकारी देता है - वह कौन है, - उसे किस प्रकार के बीमा की जरूरत है, - वह क्या बीमा करना चाहता है उसका विवरण, और - कितनी समय - अवधि के लिए
प्रस्ताव प्रपत्र में वह जानकारी शामिल है जो बीमा के संबंध में प्रस्तावित जोखिम को स्वीकार करने के क्रम में बीमा कंपनी के लिए उपयोगी है
प्रस्ताव प्रपत्र - परम सद्भाव का सिद्धांत और महत्वपूर्ण जानकारी के प्रकटीकरण का कर्त्तव्य बीमा के लिए प्रस्ताव प्रपत्र के साथ शुरू होता है
प्रस्ताव प्रपत्र में घोषणा - बीमा कंपनियां आम तौर पर बीमाकर्ता द्वारा हस्ताक्षर किए जाने वाले प्रस्ताव प्रपत्र के अंत में एक घोषणा जोड़ती हैं
प्रस्ताव प्रपत्र में घोषणा - यह सुनिश्चित करता है कि बीमा घारक ने सही तरिके से प्रपत्र को भरा है और इसमें दिए गए तथ्यों को समझ लिया है, - जिससे कि दावे के समय तथ्यों की गलतबयानी के कारण असहमति की कोई गुंजाइश न रहे