आई सी 38 (IC38) हिंदी में जीवन बीमा एजेंट परिक्षा के लिए अध्ययन नोट्स और महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Page 8 Of 44

Go to:

  • प्रस्ताव प्रपत्र में घोषणा - यह बीमाधारक की ओर से परम सद्धाव के मुख्य सिद्धांत को पूरा करता है
  • प्रस्ताव प्रपत्र में घोषणा - प्रस्ताव प्रपत्र में प्रश्नों की संख्या और प्रकृति संबंधित बीमा की श्रेणी के अनुसार बदलती है
  • प्रस्ताव के तत्व - प्रस्तावक का पूरा नाम - प्रस्तावक पता और संपर्क विवरण - प्रस्तावक का पेशा, व्यवसाय या व्यापार - बीमा की विषय - वस्तु की पहचान और विवरण - बीमा राशि - पिछले और वर्तमान बीमा - नुकसान का अनुभव - बीमाधारक व्यक्ति द्वारा घोषणा
  • बीमालेखन - प्रस्ताव की छानबीन करने और स्वीकृति के बारे में निर्णय लेने की प्रक्रिया
  • दिशानिर्देशों के अनुसार एक बीमा कंपनी को 15 दिनों के भीतर बीमा प्रस्ताव पर कार्रवाई परी करना आवश्यक है

IC 38 Life - Hindi (हिंदी)

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®