IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 29 Of 35

Go to:

  • बीमाधारकों को पॉलिसी दस्तावेजों के साथ अथवा अन्य किसी तरीके से बीमा लोकपाल के बारे में बताया जाए।
  • किसी साधारण बीमा पॉलिसी में बीमाधारक, बीमित संपत्ति, बीमा अवधि, बीमित रकम, प्रीमियम, पॉलिसी की शर्तें और निबंधन तथा बीमाधारक के दायित्वों का उल्लेख होना चाहिए।
  • किसी दावे की सूचना प्राप्त होने पर साधारण बीमाकर्ता तुरंत कार्रवाई करेगा और बीमाधारक को स्पष्ट तौर पर बताएगा कि उसे आगे क्या कार्य करना है।
  • किसी भी बीमाकर्ता को सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर दावे का निस्तारण करना होगा।
  • पॉलिसीधारक की ओर से कोई पत्र मिलने पर 10 दिनों के भीतर उसका उत्तर दिया जाना चाहिए।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®