IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 31 Of 35

Go to:

  • बीमांकक क्षेत्र में बीमांककों के समक्ष कई चुनौतियाँ आ रही हैं जैसे कि सतत् नये जोखिमों से जूझना और हानियों कि किस्म और प्रोफाइल तथा समय-समय पर घटित होनेवाली अदृश्य विनाशकारी आपदाएँ।
  • ऐसे क्षेत्र जहाँ बीमांकक की चुनौतियाँ उभर रही हैं, - नये संभाव्य खतरे, समान खतरों की नयी संवेदनशीलताएँ, अपरीक्षित बीमा, अंतर्राष्ट्रीय बीमा आवरण की बढ़ती आवश्यकता
  • बीमाकर्ताओं और एक्चुरियों ने विभिन्न प्रकार के विभेदक कारकों पर विचार कर ज्यादा जटिल जोखिमों के वर्गों का निर्माण करना शुरू कर दिया है।
  • गैर प्रशुल्कीकरण और प्रतिस्पर्धा ने बीमाकर्ताओं के लिए यह आसान कर दिया है कि वे नयी-नयी दरें तय कर रही हैं जिससे अच्छे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके और बुरे ग्राहकों को गुणवत्ता के आधार पर दरें लगायी जा सके।
  • समुचित दरें लगाने के लिए बीमांकक को पॉलिसीधारक, आवरित जोखिम, संचयी जोखिम आचरण पर तथा वैकल्पिक तौर पर अन्य प्रासंगिक कारकों के संबंध में आँकड़ों की जरूरत होती है।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®