IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स
Page 32 Of 35
Go to:
शुद्ध प्रीमियम वह प्रीमियम होता है जिससे दुर्घटनात्मक दावे की लागतों की पूर्ति की जा सके।
बीमांकन गतिविधियों को अनियंत्रित बाजार में कई दबावों का सामना करना पड़ता है जो निम्नवत हैं। - उद्योग स्तर पर प्रतिस्पर्धा, अतिक्षमता, ग्राहकों का दबाव और अन्य प्रासंगिक कारक
बीमांकन में होने वाली त्रुटियों के कारणों में निम्न का समावेश है, त्रुटिपूर्ण सूचना संकलन, उद्भासन परिमापन, आवरण संरचना, गलत मूल्य निर्धारण
उत्पाद नवीनता प्रक्रिया - ग्राहकों की आवश्यकताओं की पहचान करना, वर्तमान उत्पादों में परिवर्तन की जरूरत को पहचानना, पोर्टफोलियो में बदलाव करने के कारणों का निर्धारण, नये उत्पादों और उत्पाद में परिवर्तन करने पर आने वाले लागतों तथा लाभों का निर्धारण करना, सुधारात्मक करना, सुधारात्मक परिवर्तन करना, उत्पाद प्रस्ताव पत्र तैयार करना, विनियामक अनुपालन
सुझाव - वस्तुतः देखा जाए तो बीमा उद्योग उत्पादोन्मुख उद्योग से ग्राहकोन्मुख सेवा प्रदाता की ओर अग्रसर होता जा रहा है।