IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 34 Of 35

Go to:

  • सुझाव - बीमांकन एक युक्तिसंगत प्रक्रिया है जिससे प्रौद्योगिकी सामंजस्यता तथा गतिशीलता लाई जा सकती है।
  • टिप्पणी - जिन संगठनों ने बीमांकन को विज्ञान के नजरिये से देखा है उन्होंने प्रौद्योगिकी का प्रयोग अलग ढंग से किया है बनिस्पत उन संगठनों के जिन्होंने इसे कला माना। इन्होंने व्यवहारिक जोखिम निर्णयों हेतु मानव समीक्षा के उच्च स्तरों पर अपना ध्यान केन्द्रित रखा।
  • बीमा उद्योग वैश्वीकरण, गैर नियमन तथा प्रौद्योगिकी के कारण उत्पादोन्मुख उद्योग से ग्राहकोन्मुख सेवा प्रदाता की ओर अग्रसर होता जा रहा है।
  • बीमाकर्ताओं को चाहिए कि वे बीमांकन प्रक्रिया का स्वचालन एवं प्रबंधन के लिए नयी रणनीतियाँ बनाएँ तथा प्रौद्योगिकी को प्रयोग में लाएँ।
  • कंप्यूटरीकरण के विभिन्न पहलुओं के कारण चुनिंदा ग्राहक समूहों को लक्ष्य बनाते हुए पारंपरिक उत्पाद पोर्टफोलियो की बजाए नये उत्पादों पर बल दिया जाने लगा।

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®