IC45 - साधारण बीमा बीमांकन परिक्षा महत्वपूर्ण टॉपिक्स और नोट्स

Page 35 Of 35

Go to:

  • ग्राहकों और संभावित ग्राहकों पर लिये गये आँकड़ों का व्यवसायिक प्रयोजन हेतु डेटा माइनिंग सॉफ्टवेयर के जरिये विश्लेषण किया जाता है। इनमें से कुछ इस प्रकार है, - लक्ष्यपरक विपणन, क्रॉस सेलिंग, धोखाधड़ी का पता लगाना, ग्राहक संबंध प्रबंधन, दर तैयार करना, पूँजी पर्याप्तता की देखरेख या (मॉनिटरिंग), निवेश रणनीति, पुनर्बीमा रणनीति, पूँजी आबंटन, रणनीति एवं व्यवसाय योजनाएं
  • भविष्य सूचक मॉडल,जोखिम वर्गीकरण और उत्पाद प्रबंधन बीमांकन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण घटक हैं।
  • प्रौद्योगिकी आधारित बीमांकन के लाभों से बीमाकर्ताओं को उनकी रणनिति के अनुसार मूल्य प्राप्त होगा और बीमांकन परिचालन क्षमता में नाटकीय वृद्धि होगी।
  • पारंपरिक तौर पर बीमांकन को कला और विज्ञान दोनों दृष्टियों से देखा जाता है। किन्तु लंबे समय से यह धारणा रही है कि जीवन बीमा बीमांकन विज्ञान की अपेक्षा एक कला है।
  • Take Free demo mock test for IC 45

IC 45 साधारण बीमा बीमांकन

Copyright 2025 - MODELEXAM MODELEXAM®